उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों का ARTO ऑफिस के बाहर सांकेतिक धरना, जताई नाराजगी - ड्राइविंग लाइसेंस की धीमी गति

टिहरी में कांग्रेसियों ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए धीमी गति से लाइसेंस बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि लोग दूरस्थ क्षेत्रों से लाइसेंस बनवाने के लिए आते हैं, लेकिन कई दिनों तक उनका लाइसेंस नहीं बन पा रहा है.

tehri news
एआरटीओ कार्यालय के बाहर धरना

By

Published : Sep 23, 2020, 6:54 PM IST

टिहरीःकांग्रेसियों ने धीमी गति से लाइसेंस बनाने की शिकायत को लेकर एआरटीओ कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने विभाग और परिवहन मंत्री के खिलाफ की जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. जबकि, बीजेपी सरकार मूकदर्शक बनी है. जिस कारण एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस काफी धीमी गति से बनाए जा रहे हैं. ऐसे में युवाओं समेत दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

धीमी गति से लाइसेंस बनाने का लगाया आरोप.

कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग में एक दिन में 2 से 4 ही लर्निंग लाइसेंस और 5 से 20 पुराने लाइसेंसों को बनाए जा रहे हैं, लेकिन यहां पर लाइसेंस बनवाने की संख्या काफी ज्यादा है. लिहाजा, लाइसेंस बनवाने पहुंचने वाले लोगों कई दिनों तक होटलों में रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे लाइसेंस बनवाने में युवाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगार संघ का विधानसभा कूच, राज्य आंदोलनकारी और पूर्व सैनिकों का मिला समर्थन

वहीं, एआरटीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सभी के लाइसेंस तेजी से बनाया जाए. जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. लाइसेंस बनवाने के चक्कर में लोगों के कीमती समय जाया हो रहा है. लोग पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. ऐसे में लोगों को परिवहन विभाग की लेतलतीफी का भी शिकार होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details