धनौल्टी: ब्लॉक सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने विधानसभा 2022 चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने की बात कही. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश, जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा 2022 मे होने वाले चुनाव को लेकर मंथन किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी सभी मजबूती से कार्य करेंगे.
बैठक में 11 सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर न्याय पंचायत स्तर के पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया. जोकि राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. इस मौके पर कई अन्य दलों के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा. बैठक में 2022 मे उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि कांग्रेस के फ्रंट लाइन नेता और कार्यकर्ता को साथ मिलकर काम करना होगा. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.