उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगें रामदेव - tehri congress

कुछ दिनों पहले बाबा रामदेव ने नोएडा के एक निजी संस्थान में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार चाहता था कि अमित शाह जेल में ही खत्म हो जाएं. जिसे लेकर टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहरीर सौंपी है.

बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस की तहरीर.

By

Published : Oct 4, 2019, 4:50 PM IST


टिहरी: महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने बाबा रामदेव द्वारा दिए गए विवादित बयान के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने रामदेव के बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनें की मांग भी रखी है. वहीं, माफी नहीं मांगें जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस की तहरीर.

पढ़ें-प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकारी दफ्तर में बांधे मवेशी, कर्मचारियों ने किया चारे का इंतजाम

दअरसल, कुछ दिनों पहले बाबा रामदेव ने नोएडा के एक निजी संस्थान में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार चाहता था कि अमित शाह जेल में ही खत्म हो जाएं. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती से निपट रही है और भारत में कानून तोड़ने वालों का पी. चिदंबरम जैसा हाल होगा. इसी कड़ी में अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी जेल जाना होगा. जिसे लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है.

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में टिप्पणी की गई थी, जिसे लेकर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर रामदेव सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है कि रामदेव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर रामदेव बयानबाजी बंद करें और अगर उनके पास कोई सबूत है तो सार्वजनिक करें वरना रामदेव के खिलाफ जंग जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details