टिहरी: कांग्रेसियों ने बाबा रामदेव पर कोरोनिल दवा को लेकर भारत की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. टिहरी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. वहीं, कांग्रेसियों ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
ज्ञापन में बताया कि पतंजलि आयुर्वेद के निदेशक बाबा रामदेव ने कोरोनिल की दवा का भ्रामक प्रचार किया है. साथ ही वैश्विक महामारी में भारत की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया है. बिना क्लीनिकल ट्रायल और सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान को विश्वास में लिये ही कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है. यह डीएमआर एक्ट, 1954 की धारा 4 और 5 का उल्लंघन है. एक्ट के तहत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाय.