टिहरीःआगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी क्रम में टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी के कई गांवों का दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं. इसी के तहत प्रीतम सिंह सोमवार को टिहरी के बौराड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने Etv Bharat से बातचीत करते हुए बताया कि स्थानीय सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने यहां की समस्याओं को सदन में नहीं उठाया है. जिससे स्थानीय लोग काफी निराश हैं. इस बार जनता बदलाव के मूड में है.
कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने बताया कि उनके दौरे में कई गांव के लोग हताश और निराश मिले हैं. इस बार लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपना मन बनाया है. कई लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जो पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं. प्रीतम ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांचों सीटों में किसी भी सीट पर महिला प्रत्याशी को नहीं उतारा है. ये पूरी तरह से गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. जबकि महिलाओं का सम्मान देने के लिए राजीव गांधी ने ही आरक्षण दिया था. उनकी पार्टी में सोनिया और प्रियंका गांधी भी महिलाएं हैं. कांग्रेस से इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रही हैं. साथ ही कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है.