देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशियों ने अब चुनाव चिन्ह आवंटन होते ही प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने कण्डीसौड़ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. कांग्रेस के लिए इस सीट पर राहत की बात यह है कि यहां नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमन सिह गुसांई ने कहा कि पार्टी के टिकट दावेदार जो नाराज चल रहे थे, उन्हें मना लिया गया है. नैनबाग से डॉ. वीरेंद्र रावत अब खुलकर पार्टी प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट के प्रचार में जुट हैं. वहीं, मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह मल्ल भी जोत सिंह बिष्ट के साथ प्रचार में नजर आए.