टिहरी:औडी बैंड से नीचे एक सरकारी राशन से भरा ट्रक यूके 14 सीए 8199 अशोका लीलैंड का ब्रेक फेल हो गया. अनियंत्रित ट्रक सड़क पर पलट गया. हादसे में बिहार निवासी क्लीनर दीपक उम्र 22 वर्ष की मौत हो गई. चालक कमल पुत्र दालचंद निवासी अटारी पोस्ट बस्ता जिला बिजनौर ने कूद कर अपनी जान बचाई.
टिहरी में राशन लदा ट्रक पलटने से कंडक्टर की मौत - tehri road accident
टिहरी जिले में नरेंद्र नगर के समीप नई टिहरी से ऋषिकेश राशन ले जा रहा ट्रक पलट गया. हादसे में क्लीनर की मौत हो गई है.
ट्रक पलटने से कंडक्टर की मौत
ये भी पढ़ें:तेलंगाना : रंगारेड्डी जिले में सड़क हादसा, सात की मौत
मौके पर पुलिस द्वारा क्रेन बुलाकर ट्रक को उठाया गया. 108 की मदद से क्लीनर को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया, लेकिन उससे पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी. चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.