उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घनसाली में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत, आबकारी अधिकारी ने दिए जांच के आदेश - टिहरी जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार

घनसाली में शराब की दुकान पर मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने की शिकायत सामने आई है. आबकारी अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

घनसाली में शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग
घनसाली में शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग

By

Published : Jun 28, 2022, 4:25 PM IST

टिहरी: घनसाली में शराब की दुकान पर मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने की शिकायत सामने आई है. आबकारी अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. घनसाली में ओवर रेटिंग को लेकर शराब पीने वाले परेशान हैं.

लेकिन मामला शराब से जुड़ा होने के कारण लोग चाहकर भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. जिसका फयादा उठाते हुए कुछ दुकानदार मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेच रहे हैं. ताजा मामला घनसाली बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का है, जहां ओवर रेटिंग की शिकायत की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में IIT रुड़की के कर्मचारी की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

पूरे मामले में टिहरी जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच के लिए घनसाली के शराब इंस्पेक्टर को पत्र लिखा गया है. जांच के बाद ही पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी. प्रदीप कुमार कहना है कि पहली बार दोषी पाए जाने पर 50 हजार दूसरी बार 75 हजार और तीसरी बार 1 लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details