उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: कूड़ा निस्तारण के लिए लगेगी कॉम्पैक्टर मशीन, साफ-सुधरा होगा नगर - compactor machine dhanaulti

धनौल्टी में कूड़ा निस्तारण करने के लिए कॉम्पैक्टर मशीन को लगाया जा रहा है. वहीं नगर में कूड़े निस्तारण के लिए कॉम्पैक्टर मशीन लगने से स्वच्छता की दिशा मे बड़ी मदद मिलेगी.

dhanaulti
धनौल्टी

By

Published : Aug 23, 2020, 2:05 PM IST

धनौल्टी:श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत धनौल्टी में कूड़ा निस्तारण करने के लिए कॉम्पैक्टर मशीन को लगाया जा रहा है. जिससे शहर को साफ रखने में मदद मिलेगी. काफी समय से इस पर चिंतन संस्था द्वारा कार्य किया जा रहा था. ग्राम पंचायत में कॉम्पैक्टर यूनिट के लिए कलेक्शन सैग्रीगेशन सेंटर फॉर ड्राइ वेस्ट और टीन शेड ड्राई वेस्ट कलेक्शन सेंटर के लिए स्थान चिन्हित कर विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया.

बता दें कि, धनौल्टी में कूड़ा निस्तारण करने के लिए कॉम्पैक्टर मशीन को लगाया जाना है. जिससे शहर को साफ रख सकें. धनौल्टी में कूड़ा निस्तारण करने के लिए कॉम्पैक्टर मशीन को लगाया जाएगा. जिसको लेकर स्थान चिन्हित किया गया है. जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया

वहीं, निरीक्षण के दौरान जंगलात रोड इको पार्क के पास प्रस्तावित स्थल मुख्य मार्ग होने के कारण उपयुक्त न मानते हुए निरीक्षण टीम के द्वारा बदवाला उद्यान विभाग के पास दवाली रोड से करीब 500 मीटर पर की दूरी पर कॉम्पैक्टर के लिए स्थान चयन करने को उपयुक्त माना गया है.

पढ़ें:सरेआम भाजपा सभाषद ने की ठेकेदार से मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

इको पार्क सचिव तपेंद्र वैलवाल और सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र वैलवाल ने बताया कि इस यूनिट के धनौल्टी मे लगने से यहां के आसपास क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी. अब तक चिंतन संस्था द्वारा कूड़ा निस्तारण करने के लिए धनौल्टी से करीब 30 किलोमीटर दूर अलमस मे डंपिंग जोन बनाया गया था. लेकिन अब धनौल्टी मे ही कूड़े निस्तारण के लिए कॉम्पैक्टर मशीन लगने से स्वच्छता की दिशा मे बड़ी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details