उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशा कार्यकर्ता को हुआ कोरोना, प्रतापनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव सील - corona in pratapnagar

प्रतापनगर में एक आशा कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव को सील कर दिया गया है.

health centre
सील

By

Published : Sep 2, 2020, 1:25 PM IST

प्रतापनगर:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव चोण्ड को सील किया गया है. यहां एक आशा कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद एहतियातन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आशा कार्यकर्ता अगस्त 27 को किसी डिलीवरी केस के सिलसिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थीं. उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो अगस्त 31 को उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील करना पड़ा.

आशा कार्यकर्ता को हुआ कोरोना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आकाशदीप ने बताया कि आशा कार्यकर्ता का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील किया गया और सभी स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद रहेगा.

पढ़ें:रुड़की: सिविल अस्पताल में हो रहा 'खून' का सौदा, वीडियो वायरल

डॉक्टर ने बताया कि आशा कार्यकर्ता डिलीवरी रूम में भी गई और सभी स्टाफ से मिलीं. जिसके चलते मामले को संदिग्ध मानते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील करना पड़ा. सभी स्टाफ के कोरोना टेस्ट जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जब तक कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक स्वास्थ्य केंद्र बंद ही रहेगा. जिसके चलते मरीजों को खासी दिक्कत आने वाले दिनों में होगी. खासकर डिलीवरी केस में मरीज को आस पास के अस्पतालों का रुख करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details