प्रतापनगर:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव चोण्ड को सील किया गया है. यहां एक आशा कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद एहतियातन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आशा कार्यकर्ता अगस्त 27 को किसी डिलीवरी केस के सिलसिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थीं. उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो अगस्त 31 को उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील करना पड़ा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आकाशदीप ने बताया कि आशा कार्यकर्ता का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील किया गया और सभी स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद रहेगा.