उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, शस्त्र धारकों को दिया तीन दिन का समय - आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार टिहरी पहुंचे

टिहरी में कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने चुनाव के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियों के साथ चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए. उधर, एसएसपी नवनीत सिंह ने शस्त्र धारकों को तीन दिन के भीतर अपने शस्त्र जमा करने को कहा है.

commissioner garhwal sushil kumar held meeting
कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा

By

Published : Jan 15, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:16 PM IST

टिहरीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर एवं नोडल ऑफिसर के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही सभी व्यवस्थाएं अपने स्तर से तत्परता से सुनिश्चित करने को कहा. जिससे किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर मॉक ड्रिल कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराएं. इस बार का चुनाव कोविड संक्रमण के दृष्टिगत काफी चुनौतीपूर्ण होगा, फिर भी सभी को निर्वाचन आयोग और कोविडगाइड का अनुपालन करते हुए चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए.

कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा.

ये भी पढ़ेंःचुनाव की तैयारियों को लेकर एक्शन में दून पुलिस, 10 इंटरस्टेट बैरियर शुरू

कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने कोविड के मद्देनजर एआरओ को भी सभी कार्यों के लिए तैयार रखने और मेन पॉवर भी रिजर्व में रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को एक्टिव मोड पर रखें, ताकि समय-समय पर निर्वाचन एवं अन्य गतिविधियों से मतदाताओं को जागरूक किया जा सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां रास्ते में ईवीएम की सुरक्षा, रात्री विश्राम व भोजन की व्यवस्था पोलिंग बूथ पर ही करना सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन एवं कोविड के दृष्टिगत सभी पोलिंग स्टेशन पर बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के साथ ही दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु आवश्यक उपकरण व रैंप आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त हो. उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए महिला मंगल दलों या स्वयं सहायता समूह की सहायता ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीन की पहली डोज 98 प्रतिशत 18 से अधिक आयु के लोगों को लग चुकी है. 15 से 18 आयु के युवाओं को 92 प्रतिशत प्रथम डोज लग चुकी है. उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज अभी लगनी बाकी है. कुछ को प्रशिक्षण के दौरान बूस्टर डोज लगाई जानी है. जिला विकास अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण का कार्मिक रेंडमाइजेशन हो चुका है और 19 जनवरी से 24 जनवरी के बीच उनको प्रशिक्षण दिया जाना है.

3 दिन के भीतर जमा कराएं असलहे, नहीं तो होगी कार्रवाईःटिहरी एसएसपी नवनीत सिंह ने चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी शस्त्र धारकों से अपील की है कि 8 तारीख से चुनाव आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में सभी अपने असलहे और शस्त्र जिला कार्यालय में या नजदीकी थाने में जमा कर दें. अगर कोई भी शस्त्र धारक नियमों का पालन नहीं करेगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि टिहरी जिले में 6,389 शस्त्र धारक हैं. जिसमें पुलिस क्षेत्र में 1,709 शस्त्र धारक और राजस्व क्षेत्र में 4,680 शस्त्र धारक हैं. अभी तक 75% शस्त्र जमा हो चुके हैं और जो 25% शस्त्र जमा करने वाले लोग बचे हैं. वहीं, जो व्यक्ति अपना शस्त्र 3 दिन में जमा नहीं करता है और उसका मिसयूज करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 15, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details