प्रतापनगर:डीएम मंगेश घिल्डियाल की कार्रवाई के बाद डिप्टी सीएमओ एलडी सेमवाल लंबगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं इस दौरान सीएमओ ने केंद्र की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का आश्वासन भी दिया.
DM की कार्रवाई के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा पढ़ें-महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, देखें वीडियो
गौर हो कि बीते 20 तारीख को डीएम टिहरी मंगेश घिल्डियाल ने लंबगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया था. इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो फार्मासिस्टों का तबादला, एक एमपीडब्ल्यू का तबादला और सफाई कर्मचारियों का वेतन रुकवा दिया था.
वहीं, डीएम की कार्रवाई के बाद अब नींद से जागते हुए डिप्टी सीएमओ एलडी सेमवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली. साथ ही व्यवस्थाओं को जल्द दुरूस्त करने का आश्वासन दिया.