देहरादून: जिले के कंगसाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे के हादसे के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. सरकार के लापरवाही के चलते दो पुलिस कर्मचारी, एक परिवहन अधिकारी और प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है.
बता दें कि टिहरी के कंगसाली क्षेत्र में हुए आज सुबह हु हादसे में 9 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. साथ ही 11 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल बच्चों में से 5 बच्चों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. जिनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है.
मामले में शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जांच के निर्देश दे दिये हैं. साथ ही चेकिंग में लापरवाही बरतने के चलते 2 पुलिस कर्मी और एक परिवहन अधिकारी को सस्पेंड भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी स्तर पर इस मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.