उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और सीएम तीरथ ने किया वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण - सीएम तीरथ सिंह रावत

सीएम तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और ITBP के डीजी एसएस देसवाल ने आज टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर इंस्टीट्यूट (WSAI) का उद्घाटन किया.

inauguration of water sports adventure institute
inauguration of water sports adventure institute

By

Published : Apr 16, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 6:12 PM IST

टिहरी:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और ITBP के डीजी एसएस देसवाल ने आज टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर इंस्टीट्यूट (WSAI) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने टिहरी बांध की झील में कनोईंग, कयाकिंग और रोईंग का प्रदर्शन किया. गौर हो कि आईटीबीपी की ओर से अकादमी का संचालन किया जा रहा है. इस मौके पर टिहरी सासंद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं.

वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये इंस्टीट्यूट टिहरी के लिए एक सौगात है. आइटीबीपी को सरकार से किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो सरकार हरसंभव मदद करेगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उत्तराखंड के प्रति अपना लगाव जाहिर करते हुए कहा कि-

मैं ऐसे इलाके से आता हूं जो पहाड़ी क्षेत्र है और उत्तराखंड भी पहाड़ी क्षेत्र है. मुझे उत्तराखंड बहुत प्यारा लगता है. उत्तराखंड में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जो देश का नाम रोशन कर सकती हैं लेकिन मैं मानता हूं कि उन प्रतिभाओं को उभारने के लिए अभी हमें और प्रयास करने की जरूरत है, क्योंकि पहाड़ों में अभी भी सुविधाओं का अभाव है. देश-विदेश के लोग गंगा के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं.

इसके साथ ही रिजिजू ने कहा कि-

देश-विदेश के लोग गंगा के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं लेकिन उत्तराखंड के लोग खुशकिस्मत हैं जो गंगा के नजदीक निवास करते हैं. हर समय गंगा के दर्शन करते हैं.

एडवेंचर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय खेल राज्यमंत्री किरेन रिजिजू उत्तरकाशी की नेलांग वैली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने समुद्र सतह से साढ़े बारह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित अग्रिम पोस्टों पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीरों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. नेलांग और नागा बॉर्डर आउटपोस्ट जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बावजूद पूरी मुस्तैदी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हिमवीरों के हौसले की सराहना की.नेलांग वैली के दौरे के बाद आज केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू टिहरी पहुंचे.

पढ़ें:सल्ट उपचुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, आखिरी दिन CM तीरथ ने लगाया जोर

मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी के जवानों की सराहना

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले छह दशकों से आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे हैं. चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थितियां हो, आईटीबीपी के जवानों ने हमेशा अपनी जान की परवाह न करते हुए उच्च स्तर पर बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दिया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपदाओं के समय देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. इसके मद्देनजर ही टिहरी झील क्षेत्र में वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लंबे गौरवशाली इतिहास और अनुभव को देखते हुए इस संस्थान के संचालन और प्रबंधन का कार्य आईटीबीपी को सौंपने का निर्णय लिया गया है. यहां पर पैराग्लाइडिंग, पैरा मोटर, स्कूबा ड्राइविंग, हाॅट एयर बैलून, रॉक क्लाइंबिंग, जुमारिंग, रैपलिंग और ऑल टेरेन बाइक सहित कई साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने आईटीबीपी को इस संस्थान के संचालन के लिए राज्य सरकार से जो भी सहयोग चाहिए होगा, वह प्राथमिकता से उपलब्ध करवाने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा भीमताल, अल्मोड़ा, सतपुली, टिहरी आदि स्थानों पर समय-समय पर विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि टिहरी में पलायन को रोकने के लिए पर्यटन एवं साहसिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. टिहरी झील इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित की जा रही है. उन्होंने जनता से फिटनेस को अपना मूलमंत्र बनाने और सभी को इसके लिए जागरूक करने का अपील की.

पढ़ें:उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश भर में आज से नाइट कर्फ्यू

राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने खेलों को बढ़ावा देने पर दिया जोर

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वाॅटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट के रूप में आज देश में खेल के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ा है. वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर इंस्टीट्यूट में हमारा देश ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ आदि में विशेष उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है. इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है.

रिजिजू ने कहा कि औली में स्नो स्पोर्टस के विकास के लिए भी केंद्र सरकार ने धनराशि दी है. ताकि वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण सेंटर विकसित हो सकें. देश में खेलों के विकास के लिए जो भी सहायता चाहिए होगी, वह प्रदान करेंगे.

इस अवसर पर टिहरी से लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक धन सिंह नेगी, टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवान, आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल, आईटीबीपी के एडीजी मनोज सिंह रावत, महानिदेशक उत्तरी फ्रंटियर निलाभ किशोर, टिहरी की डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Apr 16, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details