प्रतापनगर: शनिवार को प्रतापनगर के ओंणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दो दिनों से चल रहे पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेले का समापन हो गया. कार्यक्रम में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लंबगांव को कई सौगात दी. इसके अलावा सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए कई और घोषणाएं भी की.
प्रतापनगर के ओंणेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे CM. इससे पहले सीएम के यहां पहुंचने पर मंदिर समिति और स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां पहुंचते ही सबसे पहले सीएम ने ओणेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में नवनिर्मित पांडाल का लोकार्पण के साथ ही कई घोषाणाएं भी की. जिसमें ओणेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण, लंबगांव में पार्किंग निर्माण, जाखणीधार क्षेत्र की खोला मोटर मार्ग एक किलोमीटर, मदननेगी-मोटणा मोटर मार्ग निर्माण, जाखणीधार में भद्रेश्वर मन्दिर मोटर मार्ग निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय सौड़ मोटर मार्ग मरम्मत शामिल है.
पढ़ें-फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
जल्द होगा डोबरा-चांठी पुल का निर्माण- सीएम
इस दौरान सीएम ने कहा टिहरी डैम बनने से प्रतापनगर क्षेत्र व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है. सीएम ने कहा कि डोबरा-चांठी पुल निर्माण को समय से पूरा करने के लिए सरकार ने 88 करोड़ रुपये की धनराशि निर्माणदायी संस्था को उपलब्ध करवाई है. जिससे जल्द ही डोबरा-चांठी पुल का निर्माण हो जाएगा. सीएम ने कहा प्रदेश सरकार राज्य की समस्याओं को प्राथमिकता, पारदर्शिता व सटीक तरीके से निस्तारित कर रही है. प्रदेश सरकार ने 2022 तक प्रदेश के हर गांव को सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें-फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार ने हर गांव को बिजली से जोड़ने, शौच मुक्त करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के तहत एक साल में 1 लाख 29 हजार मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया. जिसपर कुल 112 करोड़ रुपये का खर्च सरकार द्वारा किया गया है.
335 चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी- सीएम
स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता व सुधार लाने के लिए 335 चिकित्सकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. 335 चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या लगभग 2500 हो जायेगी, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार आयेगा. सीएम ने कहा प्रदेश में जहां पहले प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु दर 1 लाख पर 284 थी. उसे दुरुस्त करते हुए 84 पर लाया गया है.