धनौल्टी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय दौरे पर थौलधार जाएंगे. सीएम धामी के थौलधार को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. धनौल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार ने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साह है. पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर जुटे हैं.
मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे टिहरी जिले मे धनौल्टी विधानसभा के कण्डीसौड़ हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां वे सीधे नागराजा मंदिर जाएंगे. नागराजा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम सीधे थौलधार विकासखंड परिसर में पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री धामी कई विकास योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और क्षेत्र के कई नई सौगात भी देंगे.