टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami), हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) की संस्थापक माता मंगला (mata mangla) और भोले महाराज हेलीकॉप्टर से समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित घंटाकर्ण धाम (Ghantakarna Dham) पहुंचे. जहां सीएम ने जनपद और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए घण्डियाल देवता (ghandiyal devta) से प्रार्थना की. घंटाकर्ण धाम में सीएम का मंदिर समिति के पदाधिकारियों और मौजूद लोगों ने ढोल-दमाऊ बजाकर और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित घंटाकर्ण मंदिर पहुंचकर घण्डियाल देवता के दर्शन और पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने माता मंगला और भोले महाराज की उपस्थिति में घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भूमि पूजन भी किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पंपिग योजना (Ghantakarna Pumping Scheme), 10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, 7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण किया. वहीं, इस दौरान सीएम ने घंटाकर्ण मंदिर के लिए 4.5 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण करने की घोषणा की. उन्होंने कहा तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य किया जायेगा. कौडियाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा.
ये भी पढ़ें:सैन्यधाम की चयनित भूमि का गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश