देवप्रयागःसीएम पुष्कर सिंह धामी आज देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर दौरे पर रहे. जहां सीएम धामी ने 37 करोड़ की लागत से बनने जा रहे जाखणी मढ़ी चौरास पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने जनसभा को भी संबोधित भी किया. साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच रखा. वहीं, स्थानीय विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने लोस्तु बडियारगढ़ स्थित घंटाकर्ण देवता के मंदिर को 7वां धाम के रूप में विकसित करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके साथ ही देवप्रयाग विधानसभा के दुरस्थ्य क्षेत्रों को 5 एंबुलेंस की सौगात भी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अन्य घोषणाएं भी की और कहा कि सरकार प्रत्येक घोषणा को धरातल पर उतार रही है.