उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के कागुड़ा पहुंचे CM धामी, नागराजा डोली यात्रा में हुए शामिल - CM Pushkar Singh Dhami

सीएम पुष्कर सिह धामी ने कागुड़ा पहुंचकर भगवान नागराजा डोली यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की और भगवान नागराजा का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर सीएम धामी ने कागुड़ा की जनता को संबोधित भी किया.

Nagraja Doli Yatra
नागराजा डोली यात्रा

By

Published : Jun 11, 2022, 8:54 PM IST

धनौल्टी:सीएम पुष्कर सिह धामी शनिवार शाम साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर से थौलधार ब्लॉक के कागुड़ा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कागुंड़ा पहुंचकर भगवान नागराजा डोली यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की और भगवान नागराजा का आशीर्वाद लिया. सीएम धामी ने भगवान नागराजा की डोली को कंधे पर उठाकर विधायक प्रीतम सिह पंवार के साथ डोली नृत्य किया गया.

इस मौके पर सीएम धामी ने क्षेत्र की जनता से मुलाकात की और सभा स्थल पहुंच कर जनता को संबोधित भी किया. इस मौके पर सीएम धामी ने राज्य और केंद्र सरकारी की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम ने कहा कि जब उत्तराखंड अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा होगा तो उत्तराखंड देश में एक अलग पहचान वाला विकसित राज्य होगा. इस मौके पर बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मुकुल सिलस्वाल को भी सम्मानित किया.

नागराजा डोली यात्रा में शामिल हुए सीएम.
पढ़ें- Nupur Sharma Vivad: जसपुर में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, रुद्रपुर में 5 भेजे गए जेल

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमांद डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, इंदिरा कटखेत मोटरमार्ग के द्वितीय चरण के डामरीकरण करने, चापड़ा से अधियारी मोटरमार्ग निर्माण, रौतू की बेली और चलीधार मोटरमार्ग के द्वितीय चरण डामरीकरण करने की घोषणा की. इसके साथ की कागुड़ा पम्पिंग पेयजल योजना और कागुड़ा को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details