टिहरी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागथात (बिरौड़) जौनपुर टिहरी गढ़वाल पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नागदेवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने नाग देवता की पूजा-अर्चना की प्रदेश और देशवासियों की खुशहाली की कामना की. वहीं, इस मौके पर क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया.
इस अवसर पर सीएम धामी ने नागथात बिरोड़ मुंगाथात अषाड़ थात को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की घोषणा करने का ऐलान किया. सीएम ने कहा नागथात मंदिर के प्रांगण का सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डरोगी तक मोटरमार्ग का नव निर्माण करने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें:हरकी पैड़ी क्षेत्र में हिंदू बताकर कर रहे थे रोजगार, गंगा सभा ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
उन्होंने कुकड़सारी से भद्रीगाड़ तक मोटरमार्ग निर्माण करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा आज बहुत ही पवित्र दिन है. जब भगवान नागराजा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. हम बहुत भाग्यशाली हैं, जो हमको इस पावन मौके पर भगवान नागराजा का साक्षात आशीर्वाद मिला है. सीएम ने कहा प्रदेश और प्रदेशवासियों पर भगवान नागराजा की कृपा बना रहे. यही भगवान नागराज से प्रार्थना है.
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार मेलों के संरक्षण और उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं उसके संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है. उत्तराखंड के मेले और संस्कृति राज्य तक ही सीमित न रहे. इन्हें देश विदेश में पहचान मिले इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. वैश्विक पटल पर हमारी संस्कृति को एक पहचान मिले, इसके लिए भी कार्य कर रहे है. केंद्र और राज्य सरकार उत्तराखंड के गांवों और यहां युवाओं को सशक्त बनाने के साथ ही मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है.