सीएम ने किया टिहरी झील महोत्सव शुभारंभ, 24 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का शुभारंभ किया. . इस बार 24 देशों के प्रतिनिधि इस झील महोत्सव में शामिल होने आये
टिहरी:सोमवार से तीन दिवसीय टिहरी झील महोत्सव कोटी कॉलोनी में शुरू हुआ. जिसकी शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने टिहरी झील को प्रदेश की एक अनमोल धरोहर बताया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी झील प्रदेश में पर्यटन का एक अच्छा जरिया है. उन्होंने कहा कि झील से यहां के लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है.
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले साल 13 राज्यों के लोग टिहरी झील महोत्सव में आये थे . इस बार 24 देशों के प्रतिनिधि इस झील महोत्सव में शामिल होने आये हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के लिए लगातार काम कर रही हैं. नई टिहरी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है.