उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम ने किया टिहरी झील महोत्सव शुभारंभ,  24 देशों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन दिवसीय टिहरी झील महोत्सव का शुभारंभ किया. . इस बार 24 देशों के प्रतिनिधि इस झील महोत्सव में शामिल होने आये

टिहरी झील महोत्सव का हुआ आगाज

By

Published : Feb 26, 2019, 2:36 PM IST

टिहरी:सोमवार से तीन दिवसीय टिहरी झील महोत्सव कोटी कॉलोनी में शुरू हुआ. जिसकी शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने टिहरी झील को प्रदेश की एक अनमोल धरोहर बताया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी झील प्रदेश में पर्यटन का एक अच्छा जरिया है. उन्होंने कहा कि झील से यहां के लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है.

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पिछले साल 13 राज्यों के लोग टिहरी झील महोत्सव में आये थे . इस बार 24 देशों के प्रतिनिधि इस झील महोत्सव में शामिल होने आये हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 13 जिले 13 डेस्टीनेशन के लिए लगातार काम कर रही हैं. नई टिहरी क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार प्रयासरत है.

टिहरी झील महोत्सव का हुआ आगाज
सीएम ने कहा कि डोबरा-चांठी पुल के निर्माण के बाद टिहरी के दोनों ओर होटल, रिजॉर्ट और शिक्षण संस्थान बनेगें. उन्होंने कहा कि टिहरी में आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने डोबरा चांठी पुल के लिए 88 करोड़ रुपए अवमुक्त किये हैं. ऑल वेदर निर्माण पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि टिहरी झील में सी प्लेन उतारने के लिए भारत सरकार ने सर्वेक्षण पूरा कर लिया है. जल्द ही टिहरी झील में सी प्लेन उतारा जायेगा.गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाये रखने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा हमें त्याग और समर्पण सीखाती है. उन्होंने कहा कि हम सभी को गंगा की निर्मलता और स्वच्छता को बनाये रखने में योगदान देना चाहिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नई टिहरी साहसिक खेल अकादमी का नाम एवरेस्ट विजेता स्व. दिनेश सिंह रावत के नाम पर रखे जाने की घोषणा की. साथ ही सीएम ने मां राजेश्वरी महिला स्वयं सहायता समूह को सिलाई व्यवसाय,जागृति महिला वचन समूह को डेरी व्यवसाय और भगवती महिला स्वयं सहायता समूह को अगरबत्ती उद्योग विकसित करने के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर पांच-पांच लाख रूपये के ऋण चेक वितरित किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details