टिहरी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी के दौरे पर रहेंगे. सीएम टिहरी में आयोजितटीएचडीसी के 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी शामिल होंगे. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर बाद टिहरी पहुंचेंगे.
'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी करेंगे शिरकत - टिहरी डैम समाचार
टिहरी में आज 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत 15:30 बजे कोटी हेलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे. जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीपैड से होटल ली रॉय टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे. शाम चार बजे कार द्वारा प्रस्थान कर व्यू प्वाइंट (डैम टॉप) टिहरी गढ़वाल पहुंचकर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा आयोजित 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: चारधाम में मौत का आंकड़ा पहुंचा 74, केदारनाथ में 4 और यमुनोत्री में एक श्रद्धालु ने तोड़ा दम
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री धामी व्यू प्वाइंट (डैम टॉप) टिहरी गढ़वाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 16:55 बजे कोटी हेलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे. यहां से सीएम देहरादून प्रस्थान करेंगे. जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल इवा आशीष द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, मंच पंडाल खाद्य सामग्री, अग्निशमन सुरक्षा उपकरण आदि व्यवस्थाओं हेतु अधिकारी नामित किये गये हैं. उन्होंने समस्त अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिये हैं.