टिहरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी टिहरी झील में 14 से 17 सितंबर तक होने वाले नेशनल वाटर स्पोर्ट्स कप का उद्धघाटन करेंगे. टिहरी में होने वाले नेशनल वाटर स्पोर्ट्स कप में देश के 28 राज्यों की टीम के साथ 450 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे.
बता दें 14 से 17 सितम्बर तक टिहरी बांध की झील कोटी कालोनी में आयोजित होने वाले ओपन नेशनल कैनो स्प्रिंट सीनियर पुरुष व महिला चैंपियनशिप की टीएचडीसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस प्रतियोगिता को टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के नाम से भी जाना जाता है. आयोजन स्थल पर सभी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. सेना सहित देश के 28 राज्यों की टीमों के 450 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी गोवा में आहूत होने वाले नेशनल गेम्स 2023 के चयनित किए जांएगे.
पढ़ें-टिहरी डैम में डूबा 208 साल पुराना राजमहल दिखा तो भावुक हुए लोग, देश के लिए ली थी जल समाधि
टिहरी जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित और टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की तैयारियों की जानकारी दी. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया टिहरी के पर्यटन, साहसिक खेलों के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा. टिहरी झील को विश्व स्तरीय एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के अनुभव का स्थानीय खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा.
पढ़ें-टिहरी डैम के चारों टरबाइन से हो रहा 24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन, जगमगा रहे ये राज्य
टीएचडीसी के ईडी जोशी ने बताया कोटी कालोनी में तैयारियों केा अंतिम रूप से दिया जा रहा है. आईटीबीपी एकेडमी कोटी कॉलोनी में उत्तराखंड के 25 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है. जिसमें खेल, पर्यटन, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन सहयोग दे रहा है.खिलाड़ियों के रहने, खाने और खेल उपकरणों के लिए भी टीएचडीसी इंतजाम कर रही है. उन्होंने बताया सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.