धनोल्टी: टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत बाण्डाचक के कण्डाल गांव के ऊपर जंगल में बादल फटने की सूचना मिली है. बादल फटने से सड़क, पेयजल लाइन और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़क किनारे खड़े कुछ दुपहिया वाहनों के भी बहने की सूचना प्राप्त हुई है. पानी के तेज बहाव से खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
सूचना पाकर थत्यूड़ पुलिस मौके पर पहुंची है और जेसीबी की मदद से सड़क खोलने का कार्य जारी है. थानाध्यक्ष थत्यूड़ संजीत कुमार ने बताया की पुलिस के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर राहत कार्य किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.