टिहरी:उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 में एवलॉन्च की चपेट में आए पर्वतारोही सतीश रावत (26) का शव रविवार को बरामद हो गया. उसके बाद शव को द्रौपदी के डांडा से सुबह मातली हेलीपैड लाया गया, जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की. शव के चंबा पहुंचते ही कोहराम मच गया. आज सोमवार को सतीश रावत का अंतिम संस्कार कोटेश्वर घाट पर किया जाएगा.
बचा दें, बीते 4 अक्टूबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का 41 सदस्यीय दल एडवांस कोर्स प्रशिक्षण के लिए उत्तरकाशी के द्रौपदी के डांडा चोटी पर जा रहा था. इस दौरान आए एवलॉन्च में 29 प्रशिक्षु पर्वतारोही और प्रशिक्षकों की मौत हो गई थी. उन्हीं में से एक गजा तहसील के ग्राम पंचायत थन्यूल और वर्तमान में ब्लॉक रोड चंबा निवासी सतीश रावत पुत्र शूरवीर सिंह रावत भी थे.