टिहरीःजिले के ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. गौरतबल है कि यहां ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है. ऑल वेदर रोड का कार्य रहे ठेकेदारों की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही है. ठेकेदार शासन और प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं.
आगरखाल से खाड़ी के बीच बमुण्ड के पास ठेकेदारों की मनमानी से सुबह चार बजे से जाम लगा रहा. जाम में 100 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मनमानी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जबकि जिला प्रशासन ने ऑल वेदर रोड का काम कर रहे ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि 10 से 15 मिनट तक का जाम न लगाएं और सड़क को 10 से 15 मिनट बाद तुरंत खोलें. साथ ही निर्देश दिए हैं कि बरसात के समय पहाड़ी कटान का कार्य न करें, लेकिन आलवेदर रोड का काम करने वाले ठेकेदार खुलेआम बरसात में कटिंग का काम कर रहे हैं, जिससे पहाड़ी का मालबा सड़कों पर आ रहा है और सड़क पर मलबे के कारण कई घंटों तक जाम लग रहा है.