उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाल शोध मेले में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, किए गए सम्मानित - Conduct competitions

प्रतापनगर में समग्र शिक्षा अभियान एक संकल्प सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत बाल शोध मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

etv bharat
बाल शोध मेले का आयोजन

By

Published : Dec 31, 2019, 12:39 PM IST

प्रतापनगर: ब्लाक क्षेत्र में समग्र शिक्षा अभियान एक संकल्प सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत बाल शोध मेले का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम में लोक नृत्य, प्रेरक गीत, समूह गान, फैंसी ड्रेस, निबंध लेखन, भाषण, और चित्रकला (पेंटिंग) आदि, तमाम तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. जिसमें 22 विद्यालयों के 166 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाया. प्रतियोगिता के बाद प्रत्येक बालक-बालिका को उचित पुरस्कार दिए गए.

बाल शोध मेले का आयोजन.

इसके साथ ही कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरवाल गांव को सम्मानित किया गया और साथ ही उत्कृष्ट कार्यों के लिए मनीष राजपूत, विजेंद्र पवार, मीनाक्षी सिलवाल, राम सिंह बिष्ट, उत्तम राणा, एकता पोखरियाल, विजय कृष्ण, आर्य शीशपाल बिष्ट, सावित्री डोभाल, पवन कुमार, रेशमा रावत आदि अध्यापक- अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें:विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, पिछली घटनाओं से भी प्रशासन नहीं ले रहा सबक

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीआरसी रमेश गढ़ाकोटी अब्बल लाल को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही डिप्टी BO विनोद मतुरा ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details