धनौल्टी: उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने शनिवार को धनौल्टी के धरा और अंबर ईको पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक ईको पार्क समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि धनौल्टी ईको पार्क देश में एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित हो रहा है और जो कि देश विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है, साथ ही उन्होंने कहा कि अब धनौल्टी ईको पार्क की तर्ज पर अन्य जगह भी इसी प्रकार के ईको पार्कों का निर्माण किया जाएगा.
इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक ने पार्क में वृक्षारोपण कर समिति के सदस्यों के साथ अपने विचार व सुझाव साझा किए. साथ ही समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समास्या का सामाधान किया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख वन संरक्षक ने रूबिन मिशन कैंप के तहत किए जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने बताया कि चिंतन संस्था के द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतू भूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव को जल्द औपचारिकता पूरी होने पर मंजूरी दी जाएगी.