उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने धनौल्टी के ईको पार्कों का किया निरीक्षण - Uttarakhand Forest Department

उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने शनिवार को धनौल्टी के दो ईको पार्क धरा और अंबर का निरीक्षण किया है.

Dhanaulti
प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने किया धनौल्टी के 2 इकोपार्क का निरीक्षण

By

Published : Jul 18, 2020, 7:27 PM IST

धनौल्टी: उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने शनिवार को धनौल्टी के धरा और अंबर ईको पार्कों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक ईको पार्क समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि धनौल्टी ईको पार्क देश में एक मॉडल के रूप में प्रदर्शित हो रहा है और जो कि देश विदेश के पर्यटकों की पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है, साथ ही उन्होंने कहा कि अब धनौल्टी ईको पार्क की तर्ज पर अन्य जगह भी इसी प्रकार के ईको पार्कों का निर्माण किया जाएगा.

इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक ने पार्क में वृक्षारोपण कर समिति के सदस्यों के साथ अपने विचार व सुझाव साझा किए. साथ ही समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी समास्या का सामाधान किया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख वन संरक्षक ने रूबिन मिशन कैंप के तहत किए जा रहे कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने बताया कि चिंतन संस्था के द्वारा कूड़ा निस्तारण हेतू भूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव को जल्द औपचारिकता पूरी होने पर मंजूरी दी जाएगी.

पढ़े-महंत नरेंद्र गिरि बोले मुहूर्त पर होगा महाकुंभ 2021, परिस्थिति देख करेंगे फैसला

वहीं, गोष्ठी में मौजूद रघुवीर रमोला और देवेंद्र बैलवाल के द्वारा प्रमुख वन संरक्षक के सामने ईको पार्क को संरक्षित और अधिक सुंदर बनाये रखने हेतु सुझाव भी रखे, जिस पर प्रमुख वन संरक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही ईको पार्क में व्यू प्वाइंट, नए झूले और चारों सुरक्षा बाढ़ का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे धनौल्टी की खूबसूरती और बढ़ेगी साथ ही यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details