टिहरी:उत्तराखंड के हर बाशिंदे की आंखें आज नम है, क्योंकि उन्होंने अपने देश की प्रिय नेत्री सुषमा स्वराज को खो दिया है. थाइलैंड में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हाथों सम्मानित हुए टिहरी के शेफ वासुदेव भी उनके निधन पर काफी दु:खी है. उन्होंने दिवंगत सुषमा स्वराज को श्रद्धाजलि दी है.
बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थी. इस दौरान वो थाईलैंड के दौरे पर गई थी. थाईलैंड में जहां वो रुकी थी वहां उनके खाने पीने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के शेफ वासुदेव को दी गई थी. उत्तराखंड के इस शेफ ने अपने हाथों के स्वादिष्ट भोजन से सुषमा स्वराज का दिल जीत लिया था.
पढ़ें- सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, मजबूत इरादों के साथ रखी थी ऋषिकेश एम्स की नींव