नरेंद्रनगरः उत्तराखंड में पवित्र तीर्थस्थान बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है. इस साल 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. नरेंद्रनगर राजमहल में बुधवार को पूजा-पाठ के बाद पुजारियों ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निकाली.
चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध. वहीं दूसरी ओर जहां बदरीनाथ के हक हकूकधारी पुजारियों द्वारा देवा स्थल बोर्ड का विरोध किया गया. पुजारियों ने देवा स्थल बोर्ड का काला रिबन बांधकर अपना विरोध जताया.
गौर हो कि प्रदेश सरकार के चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के निर्णय से चारधाम के पुरोहितों व हक-हकूकधारियों में गुस्सा है. उन्होंने सरकार के इस निर्णय का पुरजोर विरोध किया है. राज्य में लगातार इसका विरोध हो रहा है. उत्तराखंड सरकार ने वैष्णोदेवी और तिरुपति बालाजी मंदिर श्राइन बोर्ड की तर्ज पर चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है.
यह भी पढ़ेंः चारधाम देवस्थानम प्रबंधन के विरोध में कोर्ट जाएंगे सुब्रमण्यम स्वामी
दूसरी ओर चारों धामों में पूजा अर्चना करने वाले तीर्थ पुरोहित इसका विरोध कर रहे हैं. वे सरकार पर छल करने का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में आ गए हैं. स्वामी ने भी उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम मंदिरों को चलाना नहीं है. वे इस मामले में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे.