उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी: चंबा विकासखंड बांट रहा लोगों को सेनेटाइजर और मास्क

By

Published : Apr 23, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 10:26 AM IST

टिहरी जिले के चंबा विकासखंड ने अब ग्रामीणों को सैनेटाइजर व मास्क बांटने शुरू कर दिए गए हैं. इसी के तहत चंबा के नजदीकी ग्राम पंचायत दिखोलगांव में पंचायत के प्रतिनिधि ने गांव में सैनेटाइजर और मास्क वितरित किए.

Tehri
चंबा विकासखंड बांट रहा लोगों को सेनेटाइजर और मास्क

टिहरी: जिले के अब ग्रामीण क्षेत्रों में चंबा विकासखंड सैनेटाइजर व मास्क बांटने का काम कर रहा है. इसी के तहत चंबा के नजदीकी ग्राम पंचायत दिखोलगांव में पंचायत के प्रतिनिधि ने गांव में सैनेटाइजर और मास्क वितरित किए. बता दें, प्रत्येक वार्ड में वार्ड मेंबर के जरिए घर-घर मास्क व सैनेटाइजर दिए दा रहे हैं.

चंबा विकासखंड बांट रहा लोगों को सेनेटाइजर और मास्क

वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत ने कहा कि सभी वार्ड मेंबरों को सैनेटाइजर व मास्क वितरित किए गए हैं और साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. ग्रामीणों से कहा जा रहा है की सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए और साथ ही लॉकडाउन में घर पर ही रहें, ज्यादा आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें.

पढ़े-प्रतापनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चढ़ा अराजकता की भेंट

बता दें, घर-घर में मास्क और सैनेटाइजर बांटने की इस अनोखी पहल की हर जगह प्रशंसा हो रही है और लोगों के लिए यह मिसाल भी बनी है. साथ ही ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है कि कोरोना से बचने का एक ही उपाय है कि लॉकडाउन का पालन करें और घर में ही रहें.

Last Updated : Apr 24, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details