टिहरी:चंबा विकासखंड कार्यालय में जेई से अभद्रता करने के आरोप में ब्लॉक प्रमुख के पति के खिलाफ कर्मचारी और जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं. उन्होंने बीडीओ कार्यालय पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया और आरोपी से माफी मांगने को कहा. कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह के कृत्यों से कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है.
बता दें कि, बीते 16 दिसंबर को ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट के पति मानवेंद्र बिष्ट ने जेई रेनु कटारिया से किसी कार्य को लेकर एमबी बढ़ाने को कहा. साथ ही उनसे अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. जिसके बाद जेई ने बीडीओ को मामले में पत्र खिलकर कार्रवाई की मांग की. वहीं सोमवार को अधिकारी-कर्मचारियों सहित कई क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना के विरोध में बीडीओ र्काालय पर तालाबंदी कर धरना दिया.