उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील पर छाम-बल्डोगी फेरी बोट सेवा शुरू, ग्रामीणों ने डीएम का जताया आभार - स्यासू मणी बोट सेवा

टिहरी झील पर छाम बल्डोगी फेरी बोट सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों ने डीएम का आभार जताया है. इससे पहले ग्रामीणों ने बोट सेवा शुरू नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 11, 2022, 4:48 PM IST

टिहरीःबांध झील में छाम बल्डोगी फेरी बोट की सुविधा फिर से शुरू (Cham Baldogi ferry boat service resumes) होने पर ग्रामीणों ने टिहरी डीएम सौरभ गहरवार का आभार व्यक्त किया है. वहीं, व्यापार मंडल कंडीसौड़ (Trade Board Kandisaur) ने बोट की सुविधा सूचारू नहीं होने पर 12 सितंबर से बाजार बंद करने एवं तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. व्यापार मंडल कंडीसौड़ द्वारा बीते 7 सितंबर को एक बैठक कर जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजा था. ज्ञापन में टिहरी व उत्तरकाशी जिलों के दर्जनो गांवों के ग्रामीणों के झील से आर पार आवागमन की सूविधा के लिए छाम बल्डोगी व स्यासू मणी बोट सेवा (Syasu Mani Boat Service) फिर शुरू करने हेतु निवेदन किया था.

ज्ञापन में लिखा था कि टिहरी बांध झील भराव के कारण जीतने भी पुल डूबे हैं, उनमें छाम बल्डोगी एवं स्यासू-मणी पैदल झूला पुल को छोड़कर सबके लिए मोटर पुल बना दिया गया है. 2005 से लगातार विकल्प के रूप में छाम बल्डोगी एवं स्यासू-मणी निःशुल्क फेरी बोट संचालित की जा रही थी. झील घटने के बाद फिर से जुलाई में प्रतिवर्ष फेरी बोट सेवा प्रारंभ की जाती थी. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक फेरी बोट सेवा प्रारंभ नहीं की गई है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी मैगी प्वाइंट पर पुलिस की छापेमारी, ऋषिकेश में परचून की दुकान पर शराब बेचे जाने पर हुआ बवाल

वहीं, जिलाधिकारी टिहरी ने संज्ञान लेते हुए रविवार से छाम बल्डोगी व स्यासू-मणी फेरी बोट सेवा शुरू कर दी है. इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुमेर सिह पंवार व क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार का धन्यवाद अदा किया और साथ ही कहा कि आशा करते हैं कि जिलाधिकारी टिहरी पुलों के मामलों में भी सकारात्मक पहल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details