टिहरी: राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने कृषि आधारित विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कृषि यंत्र वितरण, सहकारिता से बिना ब्याज का कृषक ऋण, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का किसानों को लाभ देने के निर्देश दिए. साथ ही राकेश साल 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए संचालित योजनाओं को अंतिम काश्तकार तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
बुधवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में किसान आयोग के अध्यक्ष राजपूत ने कहा पशुपालन विभाग डेयरी के माध्यम से काश्तकारों को लाभ दें. समूह का गठन कर दुग्ध उपार्जन और वितरण कर लाभ कमाएं. नमसा योजना के तहत गरीब किसानों को गोवंश पशु के क्रय पर सब्सिडी उपलब्ध कराएं.
इस मौके पर सीएओ जेपी तिवारी ने बताया कि जिले के 75 न्याय पंचायतों में 80 फीसदी कृषि उपकरण वितरित किए हैं. उपकरण क्रय के लिए पांच फर्म जिले में रजिस्टर्ड हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि जैविक स्टॉल लगाकर उत्पादों को बेचा जाए, ताकि लाभ मिल सके. इसके लिए प्रशासन को सहयोग करना चाहिए. आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि छह फरवरी को सहकारिता विभाग नई योजना लॉन्च कर रहा है, जिसमें किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख का ऋण दिया जाएगा.
पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान, 2022 में नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
डीएचओ डॉ. डीके तिवारी को निर्देश दिए कि फलोत्पादन के लिए चंबा-मसूरी फलपट्टी के अलावा दूसरे क्षेत्रों को भी चिन्हित करें. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत नए किसानों को सीएससी सेंटरों के माध्यम से आवेदन करवाएं.