उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय ओबीसी का वादा नहीं हुआ पूरा, ठगा सा महसूस कर रहे लोग - प्रतापनगर विधायक विजय पंवार

2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतापनगर में रैली के दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल करने की घोषणा की थी. लेकिन उनकी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीरता नहीं हैं.

pratapnagar
विधायक विजय पंवार

By

Published : Jan 4, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 12:25 PM IST

प्रतापनगर: चुनाव के समय नेता वादे तो करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही कहना है कि प्रतापनगर के लोगों का, स्थानीय लोगों का कहना है कि वो केंद्रीय ओबीसी की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीरता नहीं हैं.

केंद्रीय ओबीसी का वादा नहीं हुआ पूरा.

गौर हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतापनगर में रैली के दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल करने की घोषणा की थी. लोगों को इंतजार था कि डबल इंजन की सरकार में उनकी यह मांग पूरी हो जाएगी. लेकिन मांग न पूरी होने पर लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चार साल होने के बाद भी चुनावी घोषणा पर अमल नहीं हो रहा है.

पढ़ें:खटीमा: गुलदार के पैरों के निशान मिलने पर ग्रामीण खौफजदा, सर्च अभियान शुरू

विधायक विजय पंवार ने कहा कि वो केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. जल्दी प्रतापनगर को केंद्रीय ओबीसी में शामिल कर वापस लौटेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details