प्रतापनगर: चुनाव के समय नेता वादे तो करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही कहना है कि प्रतापनगर के लोगों का, स्थानीय लोगों का कहना है कि वो केंद्रीय ओबीसी की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीरता नहीं हैं.
गौर हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रतापनगर में रैली के दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह ने क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल करने की घोषणा की थी. लोगों को इंतजार था कि डबल इंजन की सरकार में उनकी यह मांग पूरी हो जाएगी. लेकिन मांग न पूरी होने पर लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चार साल होने के बाद भी चुनावी घोषणा पर अमल नहीं हो रहा है.