उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tehri Janta Darbar: जनता दरबार में गायब मिले जल संस्थान और जल निगम के ईई, CDO ने मांगा जवाब

टिहरी जनता दरबार में जल संस्थान और जल निगम के अधिशासी अभियंता अनुपस्थित रहे. जिस पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने तत्काल उनसे स्पष्टीकरण मांगा. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Tehri Janta Darbar
टिहरी जनता दरबार

By

Published : Jan 30, 2023, 9:49 PM IST

टिहरीःमुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जिला सभागार में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं. इस दौरान 8 शिकायतें मिलीं. जिसके निस्तारण के लिए सीडीओ ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं, इस जनता दरबार में जल संस्थान और जल निगम के अधिशासी अभियंता गायब मिले. जिस पर सीडीओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है.

दरअसल, जनता दरबार में टिहरी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल और जल निगम के अधिशासी अभियंता सौरभ शर्मा अनुपस्थित रहे, जिस पर उन्हें स्पष्टीकरण तलब किया गया. इसके अलावा उप राजस्व अधिकारी सिंचाई खंड पुनर्वास की ओर से लोगों को भ्रमित किए जाने की शिकायत पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जनता दरबार में कोटीखस गांव के रामचंद्र ने अनुसूचित गांव चैंरियाधार में पेयजल लाइन निर्माण में अवरोध उत्पन्न किए जाने की शिकायत की. जिस पर सीडीओ ने अधीक्षण अभियंता जल निगम को प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई कर आख्या उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही खुद अपने स्तर से मामले को देखने की बात कही.

कुलणा के प्रेम दत्त डोभाल ने पुनर्वास के तहत अवशेष भूमि के बदले भूमि आवंटन किए जाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियंता पुनर्वास को स्थलीय जांच कर मय अभिलेख और अभिमत प्रत्येक दशा में 5 फरवरी तक स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःऐसे कैसे संवरेंगे गांव, जब ग्राम विकास अधिकारी ही नहीं तैनात

उत्तरकाशी के जोगथ के प्रदीप चंद्र ने अप्रैल 2022 में रौलाकोट गांव के पात्र विस्थापितों के लॉटरी प्रक्रिया में आवासीय एवं कृषि भूखंड में हुई लापरवाही के चलते लाॅटरी प्रक्रिया दोबारा करवाने और शिवदास के नाम दर्ज खसरा नं. 4704 में आवासीय 2 कमरों का भवन का मुआवजा स्वीकृत करने का अनुरोध किया.

वहीं, इस लॉटरी प्रक्रिया प्रकरण पर अधिशासी अभियंता पुनर्वास को स्पष्ट जांच कर जांच आख्या आज ही प्रस्तुत करने और आवासीय 2 कमरों का भवन का मुआवजा प्रकरण में 7 दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. चंबा ब्लॉक रोड धनवीर पंवार ने जिला पंचायत में संचालित दुकान को खाली करने के आदेश पर चंबा नगर क्षेत्र में अन्यत्र स्टॉल लगवाने का अनुरोध किया.

कंडीसौड़ उमा विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने विद्यालय भूमि पर अतिक्रमण कर सुरक्षा दीवार को तोड़कर रास्ता बनाए जाने की शिकायत की. जबकि, सुनार गांव के देवचंद्र पुरषोड़ा ने एनएच के मलबे से निजी गूल को क्षति होने के चलते मूल्यांकन करने का अनुरोध किया. वहीं, एएमए जिला पंचायत और ईओ नगरपालिका चंबा, एसडीएम टिहरी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई और लोक निर्माण विभाग को संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःविकास कार्यों में धन खर्च करने में फिसड्डी विभाग, डीएम ने लगाई जमकर फटकार, रोका वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details