प्रतापनगर:पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध सेम नागराजा मंदिर में अवैध चंदा वसूली करने का मामला सामने आया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पिछले कई दिनों से चंदा वसूली की शिकायत की जा रही थी. वहीं, जबमंदिर के प्रबंधक सुंदर सिंह पोखरियाल ने मामले की जांच कराई तो इसमें सत्यता पाई गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा मंदिर व मंदिर समिति को बदनाम करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. पोखरियाल ने प्रशासन से शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रसिद्ध सेम नागराजा मंदिर के प्रबंधक सुंदर सिंह पोखरियाल का कहना है कि कुछ लोग फर्जी रसीद छपवाकर और गलत साइन कर शहर के विभिन्न इलाकों में जाते हैं और लोगों से मंदिर निर्माण से संबंधित चंदा वसूल करते हैं. जो कि, सरासर गलत है.