टिहरी:तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन कुछ लोगों की वजह से नियमों की धज्जियां भी उड़ रही हैं. इसी कड़ी में एक शादी समारोह में 80 से अधिक लोगों के बारात में शामिल होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, प्रशासन की ओर से शादी समारोह में मात्र 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. जानकारी के मुताबिक थाना थत्यूड़ क्षेत्र में एक शादी समारोह में 80 से अधिक लोग शामिल हुए. पुलिस ने दूल्हे के पिता जबर सिंह सहित 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.