उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का नया कारनाम, मरीज की जगह एंबुलेंस में ढोई जा रही पाइप - एम्बुलेंस में पाइप  ढोये जा रहे

आम लोगों की सेवा के लिए दी गई एम्बुलेंस पेयजल संयोजन के पाइपों को ढोने के काम आ रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े हो गई हैं.

dhanaulti
108 में पाइप ढोये जा रहे

By

Published : Jan 13, 2020, 12:47 PM IST

धनोल्टीःराज्य में 108 एंबुलेंस के मामले में घोर लापरवाही सामने आई है. जहां धनोल्टी में 108 एंबुलेंस के गलत उपयोग का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 108 में मरीज ले जाने के बजाय पाइप ढोने का काम किया जा रहा है. मामले में अब वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया.

एंबुलेंस में ढोई जा रही पाइप.

लोगों को भले ही एम्बुलेंस पर पाइप ढोना गुड गवर्नेंस की सरकार में नामुमकिन लग रहा हो, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम के प्राभारी इसे कोई गम्भीर मुद्दा नहीं मानते.

गौरतलब है कि कण्डीसौड़ ब्लाक रोड का आजकल पुनर्निर्माण का कार्य प्रगति पर है. पेयजल संस्थान द्वारा इसके लिए सड़क से पेयजल लाइनें हटाई जा रही हैं, जिसके लिए जल संस्थान द्वारा सम्बंधित लोगों व विभागों से अपनी-अपनी पेयजल लाइनों को सुरक्षित रखने के लिए सूचना प्रसारित की है. इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दो पेयजल संयोजन लाइनें भी खोली गई हैं. लाइनों के पाइप अस्पताल परिसर में सुरक्षित रखने के लिए अस्पताल प्रशासन पाइप किसी लोडर वाहन की बजाए नई एम्बुलेंस में लादकर ले गए. अस्पताल प्रशासन की इस करतूत को देखकर लोग दंग रह गए. लोगों का कहना था कि कई बार जब लोगों द्वारा अस्पताल से एम्बुलेंस के सम्बन्ध में बात की गई तो अस्पताल प्रबंधन लोगों को कायदे का पाठ-पढ़ाने लगे.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंडः 8 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों में भरी हुंकार, बड़े आंदोलन की तैयारी में संघ

दूसरी ओर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार का कहना है कि एम्बुलेंस के इस तरह प्रयोग से अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी की पोल खुल गई है. वहीं इस संबन्ध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र उनियाल का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है. वह यह भी मानते हैं कि यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details