टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की सूचना है. जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं. वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम शवों को खाई से बाहर निकाल रही है.
टिहरी में कार खाई में गिरी. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा टिहरी के सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास हुआ है. जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. कार हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. जो खाई में उतर कर शवों को निकाल रही है. इसके अलावा खोज बचाव कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः शारदा नहर में कार गिरने से खटीमा के पांच लोगों की मौत, रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ हादसा कार हादसे में होल्टा गांव के पांच लोगों की मौत. कार हादसे में जान गंवाने वालों की सूची-
- गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- बबली देवी पत्नी गबर सिंह, (उम्र 59 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, (उम्र 65 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, (उम्र 55 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, (उम्र 50 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
उधर, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. अब शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. एक ही गांव के पांच लोगों की मौत के बाद होल्टा गांव में मातम पसर गया है. बता दें कि आज उत्तराखंड में कई सड़क हादसे हुए हैं. खटीमा में भी एक कार शारदा नदी में गिर गई थी. जिसमें एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. अब टिहरी में यह हादसा हुआ है.