टिहरीःकोटेश्वर स्थित भासों गांव के पास एक कार सड़क से 20 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई. कार में पति-पत्नी सवार थे, जो चंबा से देवप्रयाग के लिए जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पति की मौत हो गई, जबकि महिला का इलाज जारी है.
घटना के मुताबिक, चंबा से देवप्रयाग के जा रही यूपी के मथुरा जिले की कार संख्या UP-85PW-2021 नेशनल हाईवे 707A पर भासों गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर पलट गई. सौटियाल गांव निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को गाड़ी गिरने की सूचना दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन पक्की सड़क से पौड़ीखाल जाने वाली कच्ची सड़क पर करीब 20 मीटर नीचे पलटा हुआ था, और वाहन सवार व्यक्ति कच्ची रोड पर गिरे थे, साथ ही एक महिला भी थी. व्यक्ति की हालत गंभीर थी, हालांकि, महिला को कम चोटें आईं थीं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: बारिश थमने के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, सिरोहबगढ़ में हाईवे 36 घंटे से बंद