उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के भासों गांव के पास कार खाई में गिरी, मथुरा निवासी व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल - टिहरी हादसा

कोटेश्वर स्थित भासों गांव के पास एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. हादसा तब हुआ जब दोनों कार में सवार होकर चंबा से देवप्रयाग जा रहे थे.

Nearby car fell into a ditch
कार खाई में गिरी

By

Published : Jul 1, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 4:11 PM IST

टिहरीःकोटेश्वर स्थित भासों गांव के पास एक कार सड़क से 20 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जाकर पलट गई. कार में पति-पत्नी सवार थे, जो चंबा से देवप्रयाग के लिए जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पति की मौत हो गई, जबकि महिला का इलाज जारी है.

घटना के मुताबिक, चंबा से देवप्रयाग के जा रही यूपी के मथुरा जिले की कार संख्या UP-85PW-2021 नेशनल हाईवे 707A पर भासों गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर पलट गई. सौटियाल गांव निवासी महावीर सिंह ने पुलिस को गाड़ी गिरने की सूचना दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन पक्की सड़क से पौड़ीखाल जाने वाली कच्ची सड़क पर करीब 20 मीटर नीचे पलटा हुआ था, और वाहन सवार व्यक्ति कच्ची रोड पर गिरे थे, साथ ही एक महिला भी थी. व्यक्ति की हालत गंभीर थी, हालांकि, महिला को कम चोटें आईं थीं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: बारिश थमने के बाद फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, सिरोहबगढ़ में हाईवे 36 घंटे से बंद

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम प्रीति (25 वर्षीय) है और घायल शख्स उसके पति पवन कुमार (32 वर्षीय) हैं. वो लोग B.53 धौली प्याऊ इंदिरापुरी जनपद मथुरा यूपी के रहने वाले हैं. रात को वो लोग चंबा में ठहरे थे और अब उनको देवप्रयाग की तरफ जाना था. पुलिस तुरंत दोनों घायलों को 108 के माध्यम से बौराड़ी अस्पताल लेकर पहुंची. हालांकि, इलाज के दौरान पवन कुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रीति की स्थिति ठीक है. बताया जा रहा है कि पवन कुमार सिग्नल कोर फौज, पटियाला में तैनात थे.

वहीं, 28 जून को टिहरी नैनबाग के पास सुमन क्यारी थाना कैंपटी के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details