टिहरी:देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसा डोबरा जाख मोटरमार्ग के उप्पु सिराई के पास हुआ. बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. तीनों घायलों को कोटी चौकी के वाहन से बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि एक को हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया गया है. वहीं कार डोबरा से धनौल्टी जा रही थी.
डोबरा से धनौल्टी जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत और 4 घायल - डोबरा जाख मोटरमार्ग पर हादसा
डोबरा से धनौल्टी जा रही कार डोबरा जाख मोटरमार्ग के उप्पु सिराई में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![डोबरा से धनौल्टी जा रही कार खाई में गिरी, एक की मौत और 4 घायल tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10123079-thumbnail-3x2-tehri.jpg)
डोबरा से धनोल्टी जा रही कार खाई में गिरी
कार में ये लोग थे सवार
1. प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश
2.अजय सिंगल पुत्र तेकचंद्र
3. सौर्य सिंगल पुत्र अजय सिंगल
4. सूर्याशं सिंगल पुत्र दीपक सिंगल
5. मोनिका सिंगल पत्नी अजय सिंगल