उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुवाखोली मोटरमार्ग खाई में गिरी कार, चालक गंभीर रूप से घायल - नगुन सुवाखोली मोटरमार्ग

भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर उत्तरकाशी से पसेंजर छोड़कर कार चालक देहरादून लौट रहा है. इसी बीच नगुन के पास चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

कार दुर्घटना

By

Published : Aug 28, 2019, 6:28 PM IST

धनौल्टी: भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर एक स्विफ्ट कार नगुन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि चालक उत्तरकाशी से देहरादून वापस लौट रहा था. इसी बीच कीब रात 2:30 बजे चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें वाहन चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया.

पढ़ें: हाईवे किनारे मजे से आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, लोग बनाते रहे वीडियो

पुलिस के मुताबिक, चालक पहचान सुरेश के रूप में हुई है. जो देहरादून स्थित शहीद भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने घायल चालक को 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पढ़ें:NH-74 घोटाला: 9 करोड़ मुआवजा लेकर कनाडा भागने वाला किसान लौटा वापस, किया सरेंडर

वहीं, इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह राव ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया है. चालक देहरादून का रहने वाला था. जो उत्तरकाशी से सवारी छोड़कर देररात देहरादून लौट रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details