टिहरी:देवप्रयाग के बागवान गांव के पास उफनती अलकनंदा नदी में 4 दिनों बाद भी दुर्घटनाग्रस्त कार और यात्रियों का कुछ पता नहीं लग पाया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले 4 दिन से अलकनंदा नदी में कार को ढूंढने का प्रयास कर रही है.
एसडीआरएफ व पुलिस टीम का 4 दिनों से सर्च अभियान जारी. यह भी पढे़-टिहरी हादसा: मृतक बच्चों के परिजनों का फूटा आक्रोश, CM त्रिवेंद्र के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
जिस जगह पर कार गिरी वहां पर नदी का प्रवाह चट्टानों के बीच से है, जिस वजह से एसडीआरएफ के जवान नदी के पानी में भी नही उतर पा रहे. एनएच-58 पर देवप्रयाग के बागवान गांव के पास शनिवार देर रात एक कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई थी. कार यात्रियों समेत नदी में समा गई थी. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
यह भी पढे़-सेल्फी जोन बना निर्माणाधीन डोबरा चांठी पुल, प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहे लोग
वहीं, एसडीआरएफ व पुलिस टीम कार को नदी में कार को तलाशने के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि बारिश के कारण अलकनंदा नदी उफान पर है. ऐसे में रेस्क्यू में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. वहीं, हादसे का शिकार हुए चालक की श्रीनगर के विपुल मैठाणी के रूप में पुष्टि हुई है. लेकिन उनके साथ कार में अन्य कौन और कितने लोग थे. इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है.