टिहरी:घनसाली से मेरठ जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त (tehri road accident) हो गई. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं कार सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
टिहरी: घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल - कार दुर्घटनाग्रस्त
घनसाली से मेरठ जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त (tehri road accident) हो गई. हादसे में एक महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. सूचना पर पहुंचे नागणी चौकी पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है.
गौर हो कि घनसाली से मेरठ जा रही एक कार हादसे (tehri car accident) का शिकार हो गई. पुलिस के अनुसार मारुति स्विफ्ट डिजायर चमियाला (घनसाली) से मेरठ जा रही थी और रात के समय टायर ब्रस्ट होने के कारण चौकी नागणी के पास मातली बैंड के समीप कार पैराफिट से जा टकराई. हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए. कार को गोपाल (52) पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी फूलबाग कॉलोनी, गढ़ रोड मेरठ चला रहा था.
पढ़ें-ऋषिकेश: तपोवन के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन घायल, दो की हालत नाजुक
कार सवार आरती बसलियाल (29), स्वाति बसलियाल (23) और आयुष बसलियाल (18) सवार थे. जो माधवपुरम कॉलोनी, दिल्ली रोड मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे में आरती बसलियाल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य तीन लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. सूचना पर पहुंचे नागणी चौकी पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है.