उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली का जश्न मना कर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, 2 की हालत गंभीर

होली का जश्न मनाकर घर लौट रहे दो युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई.डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.घायलों की पहचान शक्ति सिंह और वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

होली का जश्न मना कर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी.

By

Published : Mar 21, 2019, 7:58 PM IST

टिहरी: जिले में होली का जश्न मनाकर घर लौट रहे दो युवकों की कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए टिहरी हायर सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

होली का जश्न मना कर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी.

जानकारी के मुताबिक तहसील कंडिसोड के रहने वाले दो भाई होली का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे. इसी बीच स्यांशु रतवाड़ी मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें टिहरी हायर सेंटर भेज दिया गया. घायलों की पहचान शक्ति सिंह और वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details