उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बची 6 लोगों की जान - कार बनी आग का गोला

टिहरी के कद्दूखाल रायपुर देहरादून मोटर मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार सवार लोगों ने समय रहते कार से उतरकर जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कार में छह लोग सवार थे, जो देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 9:23 AM IST

टिहरी: देहरादून रायपुर कद्दूखाल मोटर मार्ग पर एक वाहन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पल भर में पूरे वाहन को अपनी चपेट में लिया. गनीमत रही कि किसी तरह वाहन सवार लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि वाहन में छह लोग सवार थे, जो देहरादून के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

चलती कार में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप:टिहरी के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत बीते शाम देहरादून रायपुर कद्दूखाल मोटर मार्ग पर जयराखाल के पास एक कार में अचानक आग लग गई.चंद मिनटों में ही आग पूरी कार में फैल गई. समय रहते कार सवार लोगों ने उतरकर अपनी जान बचाई. वहीं कार को जलता देख मार्ग पर चल रहे वाहनों ने दूरी बना ली. वहीं आग लगने से कार uk06an-8950 पूरी तरह से जल गई, कार कद्दूखाल से रायपुर वाले रास्ते से देहरादून जा रही थी. आग इतनी विकराल थी कि कार में से धुएं के गुबार उठने लगा. जिसे देख मार्ग पर चलने वाहनों के पहिए थम गए.
पढ़ें-देहरादून से मसूरी जा रही कार बनी आग का गोला

कार सवारों ने भागकर बचाई जान:कार में एक पुरुष, तीन महिला और दो बच्चे सवार थे. जैसे ही कार में आग लगी कार सवारों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में बाहर निकलकर जान बचाई.गनीमत रही कि किसी तरह वाहन सवार लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि कार सवार देहरादून के रहने वाले हैं.

Last Updated : Apr 18, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details