उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धनौल्टी: हाथरस की घटना पर लोगों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध - protest in dhanaulti

हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज में इस तरीके की मानसिकता का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए.

dhanolti
हाथरस केस को लेकर धनोल्टी में निकाला गया कैंडल मार्च.

By

Published : Oct 3, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 12:07 PM IST

धनौल्टी: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. विभिन्न संगठन रैली निकालकर विरोध जता रहे हैं. वहीं, कंडीसौड़ बाजार में लोगों ने बेटी के साथ हुई दरिंदगी को लेकर बीती रात प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख जोत सिह बिष्ट ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

हाथरस केस को लेकर धनोल्टी में निकाला गया कैंडल मार्च.

पढ़ें-हाथरस कांड: मसूरी में यूथ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, योगी सरकार के खिलाफ लगाए नारे

थौलधार के पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज में इस तरीके की मानसिकता का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए, क्योंकि एक सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएं कलंक के समान है. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का सिस्टम हैरान करने वाला है जिस बेटी को दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया, उसी बेटी को बिना परिजनों की सहमति के रात के अंधेरे में प्रशासन द्वारा जला दिया गया. जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आखिर सरकार का सिस्टम किसको बचाने का काम रहा है. उन्होंने यूपी सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details