उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने कोरोना को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, डीएम को दिए निर्देश - कैबिनेट मंत्री ने ली बैठक

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने डीएम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में उपकरण और तीन माह के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती जरूरत के अनुसार करें.

Subodh Uniyal
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

By

Published : Apr 3, 2020, 10:43 PM IST

टिहरी:उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कोरोना वायरस से हो रही महामारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रशासन की ओर से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में उपकरण और तीन माह के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती जरूरत के अनुसार करें. साथ ही सीएमओ को जिला अस्पताल और नरेंद्रनगर के संयुक्त अस्पतालों में आईसीयू यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए.

अधिकारियों की बैठक.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पुलिस को चेक पोस्ट में बारीकी से चेकिंग अभियान चलाने को कहा. साथ ही उन्होंने एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को भ्रामक खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. बैठक में एसएसपी ने पुलिस जवानों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की. मंत्री ने सीएमओ डॉ. मीनू रावत और सीएमएस डॉ. अमित राय को दवा और कोरोना से बचाव के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरणों को क्रय करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें:कोरोना : दो हजार से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, महाराष्ट्र में आंकड़ा 400 के पार

जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी वी.षणमुगम ने कृषि मंत्री को बताया कि जिले में तीन माह का राशन डीलरों को उपलब्ध कराया है. वहीं आटे की कमी न हो, इसके लिए ऋषिकेश और कुमांऊ मंडल की मिलों से टाईअप किया है. विदेश से आए 374 लोगों में से 124 को ऑब्जर्वेशन में रखा है. 4547 लेबर को विभिन्न स्थानों पर रखकर खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. नौ जमातियों को जीएमवीएन में क्वारंटाईन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details