उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा - नरेंद्रनगर विधानसभा

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत आपदा प्रभावित क्यारा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया.

आपदा स्थल का दौरा करते सुबोध उनियाल
आपदा स्थल का दौरा करते सुबोध उनियाल

By

Published : May 20, 2021, 9:06 AM IST

टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा क्यारा में बीते दिनों बादल फटने से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान एवं अन्य नुकसानों का निरीक्षण कर मौके पर ही मानकों के अनुरूप मुआवजा दिया. खेतों के नुकसान को लेकर आला अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा.
मंगलवार को बादल फटने से गिर गए थे कई मकान

बीते मंगलवार दोपहर को दोगी पट्टी की क्यारा ग्राम सभा के सैण भंगेली तोक में बादल फटने से कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आला अधिकारियों को खेतों और अन्य नुकसान पर आपदा प्रबंधन मद व मनरेगा के तहत शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं.

पढ़ें: ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका

कैबिनेट मंत्री के साथ ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, उप-जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर मौ. आरिफ खान, उपखंड अधिकारी सौरभ चमोली एवं अन्य विभागों के अधिकारी, प्रधान सुल्तान सिंह, उमेद सिंह,चंद्रशेखर सिंह, गजेंद्र राणा, रमेश पुंडीर, आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details