टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा क्यारा में बीते दिनों बादल फटने से हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात की और आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान एवं अन्य नुकसानों का निरीक्षण कर मौके पर ही मानकों के अनुरूप मुआवजा दिया. खेतों के नुकसान को लेकर आला अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
बीते मंगलवार दोपहर को दोगी पट्टी की क्यारा ग्राम सभा के सैण भंगेली तोक में बादल फटने से कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आला अधिकारियों को खेतों और अन्य नुकसान पर आपदा प्रबंधन मद व मनरेगा के तहत शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गये हैं.